अमृतपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट-
बीते दिवस मुख्यमंत्री के निर्देश और शक्ति के चलते चिकित्सकीय समस्याओं को लेकर प्रत्येक जिले में निर्देश जारी किए गए थे कि ग्रामीण शहरी क्षेत्र में कहीं पर भी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने वाले चिकित्सक बिना डिग्री के कार्य नहीं करेंगे।जिसके बाद कई बार फर्जी चल रहे क्लीनिको के विरुद्ध शिकायत की गई।जनपद फर्रुखाबाद सहित कस्बा अमृतपुर राजेपुर,राजपुर में भी कई डॉक्टरों ने अपना क्लीनिक खोल लिया है। जो मरीज से धन उगाई का काम कर रहे थे।गरीब जनता को लूटने में भी जरा भी हिचकिचा नहीं रहे थे। खबर का संज्ञान लेते हुए जिला स्तरीय टीम द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई।गंगा पार क्षेत्र में आज टीम ने अमृतपुर, राजपुर आदि स्थानों पर जांच पड़ताल की तो चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने वाले कथित डॉक्टरो में हड़कम्प मच गया।कई लोग अपने दुकान और प्रतिष्ठान छोड़कर मौके से खिसक गए।अमृतपुर में दो स्थानों पर और राजपुर में भी टीम द्वारा कार्रवाई की गई।गंगा पार क्षेत्र में खून जांच के कई लैब है।जिनकी शिकायतें लगातार पहुंच रही थी।शिकायतों के आधार पर विभाग द्वारा कार्यवाही अमल में लाई गई।