कायमगंज, फर्रुखाबाद, भारतीय किसान यूनियन (भानू ) ने कायमगंज कस्बे की जन समस्याओं को लेकर तहसील में उप जिलाधिकारी को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर के मोहल्ला जवाहरगंज में जो दुकान नगर पालिका परिषद द्वारा फ्री होल्ड हुई थी। उन दुकानों की पैमाइश कराई जाए। दुकानो का दुकानदारों द्वारा अतिरिक्त जगह बढ़ाकर निर्माण कराया गया है जिससे आवागमन के लिए रास्ता छोटा हो गया है अतिरिक्त निर्माण नगर पालिका द्वारा गिरवाया जाए। जवाहरगंज में नगर पालिका का बारात घर है बरसों से रंगाई पुताई नहीं कराई गई है। न ही फर्श का निर्माण है। जगह-जगह विद्युत लाइन टूटी है। किवाड़ दरवाजा टूटा है रंगाई पुताई कराई जाए वायरिंग व दरवाजे सही कराय जाए। कस्बा कायमगंज में अतिक्रमण हटवाया जाए फुटपाथ के दोनों और दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा कर रखा है। आम जनमानस को आवागमन में घंटों जाम में फसना पड़ता है। नगर की सड़कों में गड्ढे हैं आवागमन में दिक्कत आ रही है इस बाबत नगर पालिका को कई बार मांग पत्र प्रस्तुत किए जा चुके हैं सड़कों का सही निर्माण कराया जाए। जवाहरगंज में बारात घर के पास समरसेबल पंप लगा था जिसका कनेक्शन मैन पाइप लाइन से था पूर्व ई ओ द्वारा हटवा दिया था पुनः कनेक्शन जुड़वाया जाए।
पत्र में आगे कहा गया है कि नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति तत्काल कराई जाए। जवाहर गंज में बिसाती बाजार से अतिक्रमण तत्काल हटवाया जाए। आवागमन प्रभावित होता है। पूर्व में नगर पालिका चुनाव में वर्तमान पालिका अध्यक्ष ने नगर में वाई-फाई सुविधा के लिए कहा था परंतु आज तक नगर वासियों को वाई-फाई सुविधा का लाभ नहीं मिला है। पूर्व की भांति मैन चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। कायमगंज कस्बे में बंदरों की काफी अधिकता है बंदरों के कारण कई मौते हो चुकी है बंदरों को तत्काल पकड़वाया जाए। ज्ञापन देने वालों में मुन्ना लाल सक्सेना,प्रताप सिंह गंगवार, रामवीर सिंह, श्योराज शाक्य,रागिव हुसैन, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, अमरीश शुक्ला आदि किसान नेता थे।