वाई जे के वी एस क्लब द्वारा शहर के सबसे बड़े संस्कृतिक इवेंट डांडिया गरबा नाईट के सीजन 5 को आयोजित करने के लिए सदस्यों को कार्यभार सौंपा गया

फर्रूखाबाद, आरोही टुडे न्यूज , आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – वाई जे के वी एस क्लब द्वारा आवास विकास स्थित सभागार में शहर के सबसे बड़े संस्कृतिक इवेंट डांडिया गरबा नाईट के सीजन 5 को आयोजित करने के लिए सदस्यों को कार्यभार सौंपा गया। सर्वसम्मति से आयोजक बनाये गये संजीव बाथम ने अन्य सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि ये कार्यक्रम हम सभी को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए. 13 अक्टूबर को शाम 04 बजे से मधुर मिलन गेस्ट हाउस में आयोजित किया जायेगा। पांडाल को गुजराती संस्कृति की तरह रंगबिरंगी लाईटो से सजाकर तैयार किया जायेगा। जनप्रतिनिधियों के स्वागत और सम्मान की व्यवस्था वैभव सोमवंशी और शिवम् दीक्षित को दी गयी। आयोजकों के स्वागत आदि के लिए कोऑर्डिनेटर अनुराग कनौजिया और शिवम् मिश्रा को जरूरी दिशा निर्देश दिये गए।
आयोजक ने बताया की इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों साहित कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों साहित विभिन्न अतिथि सम्मिलित होंगे। पारिवारिक माहौल मे नवरात्रि का शुभ अवसर होने पर कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया जायेगा। पहले से पाए हुए पास धारक ही कार्यक्रम में प्रवेश पा सकेंगे। कार्यक्रम पूरी तरह से सनातनी संस्कृति पर सुव्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से आयोजित किया जायेगा साथ ही शाकहारी भोजन आदि की व्यवस्था भी रहेगी।
कार्यक्रम की व्यवस्था मे सहयोग करने के लिए वाई जे के वी एस क्लब के अन्य सदस्यों में ऋषब राजपूत, गौरव कश्यप, अर्पित गुप्ता, आतिश साध, लकी कनौजिया, काव्य साध, सुरजीत कुमार, सौरभ शुक्ला, मनीष वर्मा, आकाश चौधरी, शांतनु कटियार, भरत सिंह, मयंक दीक्षित, राहुल वर्मा, आशीष श्रीवास्तव, आयुष वर्मा, पियूष श्रीवास्तव, विशाल राजपूत, अनिकेत बाथम, नीलेश बाथम, निर्दोष शुक्ला, विशाल कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?