सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बेहतर यातायात की व्यवस्था के लिए शासन को 80 प्रस्ताव भेजे

फर्रुखाबाद,  आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट –

सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने बेहतर यातायात की व्यवस्था के लिए शासन को 80 प्रस्ताव भेजे हैं। श्री द्विवेदी ने एक होटल में आज मीडिया को विकास संबंधी प्रस्ताव की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी प्रस्तावों का एस्टीमेट बनाकर विभागीय सचिव को देने के लिए लखनऊ ले गए हैं। उन्होंने बताया कि मै शीध्र ही सभी प्रस्तावों को पास करने के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव से भेंट करुंगा।

प्रस्तावों में प्रमुख रूप से फर्रुखाबाद विधानसभा क्षेत्र में जाम की समस्या के निराकरण हेतु बाईपास,फर्रुखाबाद,कानपुर मार्ग के 04 लेनीकरण, रेलवे क्रासिंगों पर 04 उपरिगामी सेतु, विभिन्न मार्गों के चौड़ीकरण, नवनिर्माण, मरम्मत तथा पुल-पुलियों के निर्माण शामिल है।

सभी प्रस्तावों का विवरण निम्न प्रकार है- 

इटावा-बरेली मार्ग पर हथियापुर होते हुऐ मुरहास कन्हैया से चाचूपुर मोड़ तक फर्रुखाबाद बाईपास के निर्माण का कार्य ।

फर्रुखाबाद कानपुर रोड, जिला जेल चौराहा फतेहगढ़ से कमालगंज होते हुऐ गुरसहायगंज तक का 04 लेनीकरण का कार्य ।

पांचाल घाट से कादरीगेट, लालदरवाजा होते हुऐ फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन

(शहरी मार्ग) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य। आई०टी०आई० से सेन्ट्रल जेल सम्पर्क मार्ग (वाया श्यामनगर) चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य।

कादरीगेट से मसेनी मार्ग पर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य।

राम नगरिया मेला पांचाल घाट सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य।

जिला जेल सेन्ट्रल जेल मार्ग के किमी० 1 से बुढ़नामऊ तक सम्पर्क मार्ग के पुर्ननिर्माण का कार्य।

बरौन से जसमई तिराहा होते हुऐ देवरामपुर क्रासिंग तक (एटा कम्पिल कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग राज्य मार्ग सं0 121) के चौड़ीकरण एव सुदृढ़ीकरण का कार्य ।

कटरी भीमपुर सम्पर्क मार्ग से वीरशाह की मड़ैया तक मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

गुरुगांव मंदिर से रेलवे अण्डरपास होते हुऐ फर्रुखाबाद कायमगंज बाईपास मार्ग पर पेट्रोल पम्प तक मार्ग का नवनिर्माण कार्य।

सेन्ट्रल जेल चौराहे से घारमपुर होते हुए ढिलावल चौराहा को पार करते हुऐ रेल उपरिगामी सेतु एवं सम्पर्क मार्ग के निर्माण का कार्य।

फर्रुखाबाद कायमगंज मार्ग पर देवरामपुर एवं नगला खैरबन्द, ढिलावल रेलवे क्रासिंग पर रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य।

जनपद फर्रुखाबाद में आई०टी०आई० सेन्ट्रल जेल के मध्य श्यामनगर रेलवे क्रासिंग पर रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य।

फर्रुखाबाद-कानपुर मार्ग पर छोटी जेल चौराहा स्थित रेलवे क्रासिंग पर रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य।

फर्रुखाबाद पुठरी मार्ग गुतासी चौराहे से जसमई सिरौली मार्ग पर जनैया सिठैया तक मार्ग के नवनिर्माण का कार्य ।

अमेठी कोहना से भैरव घाट मंदिर तक मार्ग के नवनिर्माण का कार्य ।

बाग लकूला से पांचाल घाट सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

राजारामपुर मेई से नगला चंदेला तक मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

रोशनाबाद सम्पर्क मार्ग से भूड़ नगला मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

धारानगरी से कटरी शिकारपुर सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

महलई तिराहे से ढोलन की पुलिया तक मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

बघार पुल से महमदपुर तक मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

बरौन महलई सम्पर्क मार्ग से जिजुइया होते हुऐ रानीगढ़ सम्पर्क मार्ग तक मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

रानीगढ़ से खैराबाद सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

गंगोली से टीका नगला सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

राजारामपुर मेई से बसेली सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

नगला बरी से महमदपुर सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

कुबेरपुर घाट से डाल नगला सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

गिन्दा नगला से बीसलपुर सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

चिलसरा मार्ग के किमी० 3 से अमिलापुर होते हुये गुचलियाई मार्ग ।

कटरी धर्मपुर मार्ग से कुंडा की मड़ैया मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

चिलसरा सम्पर्क मार्ग से डफरपुर मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

बरेली सम्पर्क मार्ग से बी०आर०एस० गेस्ट हाउस से धर्मनगरिया सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

शमशेर नगर से चमन नगरिया होते हुऐ बरौन सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

बाबरपुर से छेदानगला मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

नबावगंज सम्पर्क मार्ग से सलेमपुर तक मार्ग के नवनिर्माण का कार्य ।

फर्रुखाबाद रोशनाबाद मार्ग से अर्रापहाड़पुर मार्ग सम्पर्क मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य।

सेन्ट्रल जेल याकूतगंज मार्ग से निनौआ वन पार्क के लिये पहुंच मार्ग सम्पर्क मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य ।
बरेली इटावा मार्ग से भाऊपुर तक सम्पर्क मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य।

फर्रुखाबाद छिबरामऊ मार्ग से बर्ना खुर्द सम्पर्क मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य।

फर्रुखाबाद-पांचाल घाट मार्ग से ग्राम धीमरपुरा सम्पर्क मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य।

नीवलपुर सम्पर्क सम्पर्क मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य ।

43 गंगादरवाजा से खानपुर तक सम्पर्क मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य।

44 सेन्ट्रल जेल याकूतगंज मार्ग से खरौआ सम्पर्क मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य।

जिला जेल-सेन्ट्रल जेल मार्ग से कठेरियन नगला तक सम्पर्क मार्ग पर
विशेष मरम्मत का कार्य।

शिकारपुर मार्ग से नगला पंखियन सम्पर्क मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य।

बसैली सम्पर्क मार्ग से शाहपुरा तक मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य।

लोको से मसेनी चौराहा सम्पर्क मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य।

हैवतपुर गढ़िया से गुचलियाई सम्पर्क मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य ।

पंचाल घाट फर्रुखाबाद मार्ग से अमेठी कोहना सम्पर्क मार्ग पर नवीनीकरण का कार्य।

कटरी धर्मपुर मार्ग से विलावलपुर सम्पर्क सम्पर्क मार्ग पर नवीनीकरण का कार्य।

याकूतगंज से टाडा बहरामपुर सम्पर्क मार्ग पर नवीनीकरण का कार्य।

तिर्वा कालोनी स्थित आन्तरिक सम्पर्क मार्ग पर नवीनीकरण का कार्य।

कुटरा कालोनी स्थित आन्तरिक सम्पर्क मार्ग पर नवीनीकरण का कार्य।

आफीसर्स कालोनी स्थित आन्तरिक सम्पर्क मार्ग पर नवीनीकरण का कार्य।

फर्रुखाबाद कायमगंज मार्ग (जसमई तिराहा) पर लघु सेतु, पहुंच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य के नवनिर्माण का कार्य । कटरी धर्मपुर मार्ग से विलावलपुर सम्पर्क मार्ग लघु सेतु पहुंच मार्ग एवं
अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य के नवनिर्माण का कार्य।

चिलसरा मार्ग से कुबेरपुर घाट संपर्क मार्ग लघु सेतु पहुंच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य के नवनिर्माण का कार्य

नीवलपुर ऊगरपुर मार्ग से कटरी गंगपुरवा धर्मपुर संपर्क मार्ग लघु सेतु पहुंच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य के नवनिर्माण का कार्य

शमशेर नगर से रानीगढ़ संपर्क मार्ग पर पुलिया निर्माण का कार्य

अर्राआवाजपुर मार्ग से जाटवन नगला मार्ग पर 3x3x3 मी० स्थान की बॉक्स कलवर्ट पुलिया के नवनिर्माण का कार्य।

विलावलपुर के पास से नगला पंखियन की मड़ैया तक मार्ग पर रपटा का कार्य।

नीवलपुर ऊगरपुर मार्ग से कटरी गंगपुरवा धारमपुर सम्पर्क मार्ग पर पुलिया का कार्य।

चिलसरा मार्ग से कुबेरपुर घाट सम्पर्क मार्ग पुलिया का कार्य ।

पिथूपुर सम्पर्क मार्ग से प्राथमिक विद्यालय किदरापुर सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य ।

रोशनाबाद मार्ग के किमी0 2 से जाटवन नगला होते हुऐ हथियापुर तक मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

प्राइमरी विद्यालय से महमदपुर सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण का कार्य।

रानीगढ़ से जिजुईया मार्ग से नगला नत्थू होते हुये नगला समई सम्पर्क मार्ग।

एफ०जी० मार्ग से नौखण्डा सम्पर्क मार्ग के मिसिंग लिंक मार्ग के निर्माण का कार्य।

चिलसरा मार्ग से कुबेरपुर घाट सम्पर्क मार्ग पर मरम्मत का कार्य ।

विलावलपुर के पास से नगला पंखियन की मड़ैया तक मार्ग पर मरम्मत का कार्य।

कुबेरपुर घाट किमी0-5 से फतेहपुर स्माल सम्पर्क मार्ग पर मरम्मत का कार्य।

फर्रुखाबाद चिलसरा मार्ग से रमन्ना गुलजारबाग सम्पर्क मार्ग पर मरम्मत का कार्य।

चिलसरा मार्ग से रामपुर डफरपुर सम्पर्क मार्ग पर मरम्मत का कार्य।

चिलसरा मार्ग किमी0-3 से गुचलियाई सम्पर्क मार्ग पर मरम्मत का कार्य।

विलावलपुर मार्ग से ढकेला सम्पर्क मार्ग पर मरम्मत का कार्य।

नीवलपुर ऊगरपुर से कटरी भीमपुर मार्ग पर मरम्मत का कार्य।

शिकारपुर मार्ग से नगला पंखियन मार्ग पर मरम्मत का कार्य।

नीवलपुर ऊगरपुर मार्ग से कटरी गंगपुरवा धारमपुर सम्पर्क मार्ग मार्ग पर मरम्मत का कार्य।

सिरमौरा तराई से नगला बरी मार्ग पर मरम्मत का कार्य।

वार्ता के दौरान मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?