जिला गंगा समिति के तत्वाधान में स्वच्छता की सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत गोष्ठी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – जिला गंगा समिति के तत्वाधान में स्वच्छता की सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज में स्वच्छता गोष्ठी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय की कई छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया तथा रंगोली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन त्रिपाठी जी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य को स्वच्छता की आदत अपनानी चाहिए। जिस तरह से हम अपने घर को साफ सुथरा और सुंदर बनाए रखते हैं उसी तरह से हमें अपने आसपास के वातावरण एवं अन्य स्थानों को भी स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रयास करना चाहिए। हमे कभी भी इधर-उधर गंदगी नहीं फैलानी चाहिए। गंदगी न सिर्फ देखने में खराब लगती है बल्कि इससे हमें कई प्रकार की बीमारियां भी होती हैं । प्रत्येक मनुष्य को चाहिए कि जितना हो सके उतना स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें और स्वच्छता के लिए श्रमदान भी करें।

जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल नमामि गंगे ने कहा कि स्वच्छता हमारे लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी है।इस बार की थीम स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता के द्वारा उद्देश्य दिया जा रहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वभाव में ही स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए इसके साथ ही संस्कारों में भी स्वच्छता रहनी चाहिए। हम अपने आसपास के बातों पर वातावरण,नदियों के तट एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखें। यदि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता के लिए प्रयास करेगा तो निश्चित ही हमारा वातावरण स्वच्छ रहेगा । इसके अतिरिक्त छात्राओं को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए भी प्रेरित किया गया एवं प्लास्टिक से होने वाले हानी से भी अवगत कराया गया।

एक दिन की जिलाधिकारी बनी छात्रा वैष्णवी शुक्ला ने भी स्वच्छता पर अपने विस्तृत रूप से विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर ईको क्लब का गठन करने वाली सह अध्यापिका श्रीमती पूनम शुक्ला,पारुल जैन,दर्शना शुक्ला आदि ने भी छात्राओं के समझ अपने विचार प्रस्तुत किये ।इस अवसर पर सुंदर रंगोली बनाने वाली सभी छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?