दशहरा की पूर्व संध्या पर करणी सेना ने शस्त्र पूजन कर एकता पर दिया जोर

करणी सेना ने समाज को नई दिशा देने का किया काम, युवाओं को महापुरुषों के स्वाभिमान को अपनाने की जरूरत – शैलेंद्र सिंह राठौर

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – दशहरा की पूर्व संध्या पर करणी सेना ने शस्त्र पूजन कर एकता पर बोल दिया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि करणी सेना ने समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है। युवाओं को समाज के महापुरुषों के स्वाभिमान को अपनाने की जरूरत है। युवाओं को नशे आदि से दूर रहकर शिक्षा और व्यापार,रोजगार पर ध्यान देना चाहिए। समाज के जो समृद्ध लोग हैं उन्हें नवयुवकों को मार्गदर्शन और सहयोग करना चाहिए।

शहर के मोहल्ला दीनदयाल बाग स्थित जिला कार्यालय पर शुक्रवार शाम करणी सेना ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान जिला महासचिव प्रदीप सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि शैलेंद्र सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि बीएस सोमवंशी, सुशील सिंह राठौड़ हरभान सिंह गहरवार का माला पहनाकर स्वागत किया। वैदिक परंपरा से शस्त्रों का पूजन किया गया।

करणी सेना के संरक्षक महेश पाल उपकारी ने कहा कि क्षत्रिय समाज के लिए शस्त्र आभूषण के समान है। लेकिन आज के समय में शिक्षा और जागरूकता सबसे बड़े शस्त्र हैं। इसलिए समाज के व्यक्ति को शिक्षित होना अति आवश्यक है। आज के समय में कलम से लड़ी जाने वाली लड़ाई काफी मजबूत हो चुकी है।

जिला अध्यक्ष मंथन ठाकुर ने कहा कि क्षत्रिय समाज ने हमेशा जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा और अखंडता बनाए रखने के लिए अपना रक्त बहाया है। दशहरा का कार्यक्रम हमारे शौर्य बाल और एकता का प्रतीक है। इसमें सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

समाजसेवी कुलदीप सिंह ने कहा कि क्षत्रिय युवाओं को अपने व्यवहार और आचरण को हमेशा मर्यादित रखना चाहिए। समाज के महापुरुषों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।


विश्व क्षत्रिय परिषद जिला अध्यक्ष विक्की ठाकुर ने कहा कि हमारे समाज में सैकड़ो महापुरुष और वीर बलदानी हुए हैं। आज के समय में महापुरुषों की जयंती और उनके संबंध में कार्यक्रम करना आवश्यक है वरना कुछ लोग इतिहास चोरी करने के लिए बैठे हुए हैं। जो समाज अपना इतिहास सुरक्षित रखेगा उसी समाज का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा।

इस दौरान जीतेन्द्र सोमवंशी ,अभय प्रताप सिंह , आलोक गहरवार,जन्मेजय राठौर, सूरज चंदेल , अभय ठाकुर, शिवदेश राठौर ,शिवम् सिंह,हिमांशु सोमवंशी, शिवम् राठौर,ऋषि परमार, सुमित राठौर ,अभिषेक राठौर, रमन सिंह , रवी चौहान, सुमित ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?