मां दुर्गा की पूजा हमारे अंदर छिपी हुई बुराइयों को नष्ट करने का प्रतीक- भाजपा जिला उपाध्यक्ष स्वेता दुबे

फर्रूखाबाद, आरोही टुडे न्यूज,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ओम निवास सेवा केंद्र में नवरात्रि के पावन अवसर पर चैतन्य नव देवियों की भव्य झांकी सजाई गई। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि राजपूताना पब्लिक स्कूल के संदीप राठौर ने कहा, नवरात्रि हमें नारी का सम्मान करने का संदेश देती है। हमें कन्या का आदर करते हुए उनके प्रति दृष्टिकोण को पवित्र बनाना चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित ब्रह्माकुमारी बीके शोभा बहन ने भी झांकी की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह झांकी न केवल दर्शनीय है, बल्कि जीवंत भी है, जो राजयोग से ही संभव हो पाया है। बीआर अंबेडकर स्कूल के प्रबंधक डीके शर्मा ने कहा कि इस आयोजन से मानसिक शांति और तनाव मुक्त वातावरण का अनुभव होता है।
इस अवसर पर भाजपा महिला जिला उपाध्यक्ष स्वेता दुबे ने कहा, मां दुर्गा की पूजा हमारे अंदर छिपी हुई बुराइयों को नष्ट करने का प्रतीक है। उन्होंने मां लक्ष्मी की पूजा का महत्व भी बताया और कहा कि पूजा से समृद्धि और सुख की प्राप्ति होती है।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। दशहरे के अवसर पर रावण के पात्र द्वारा एक बड़ी नाट्य प्रस्तुति दी गई, जिसमें खुशी और आकांक्षा ने देवी मां के दरबार में प्रस्तुति दी। इस विशेष कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया, जिसमें गंगा सिंह, रविंद्र, कार्तिकेय, अभिलाख, उपासना माधुरी, रेशमा आदि शामिल रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?