एडीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता परखने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर प्रसव वार्ड का किया निरीक्षण

अमृतपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज,अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट – स्वास्थय सेवाओं को लेकर प्रदेश सरकार लगातार सजक बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों तक गरीब जनता तक स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से कैसे पहुंचाई जाए इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता परखने के लिए अमृतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर प्रसव वार्ड का निरीक्षण किया।इस दौरान वहां उन्होंने साफ सफाई, दवाइयो की उपलब्धता व कर्मचारियों की तैनाती के बारे में जानकारी जुटायी और वहां मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह वार्ड के अंदर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें।पेड़ों की छटाई करें और रोगियों को समय पर दवाइयां उपलब्ध कराये।मौके पर मौजूद मरीजों से बातचीत के दौरान अधिकारी ने जानकारी ली।इस दौरान कानून गो विवेक पांडे भी मौजूद रहे। एडीएम द्वारा वहां पर मौजूद मरीजों से अवैध वसूली के संबंध में पूछताछ की गई।जिसमें मरीजों ने बताया कि उनसे अभी तक कोई अवैध वसूली नहीं की गयी है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?