फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
भारत विकास परिषद् की फर्रुखाबाद जिले की सभी शाखाओं की समन्वय बैठक बजरिया रोड स्थित आलोक रायजादा के निवास पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री विक्रांत खंडेलवाल , विशिष्ठ अतिथि प्रांतीय महासचिव श्री विमलेश शंकर अवस्थी जी एवम् प्रांतीय उपाधक्ष डा सुधीर गुप्ता जी के आतिथ्य में संपन्न हुई। सर्वप्रथम खंडेलवाल जी, अवस्थी जी, दीक्षित जी, एवम् महिला संयोजिका श्रीमती बरखा सक्सेना ने द्वीप प्रज्वलन कर भारत माता व स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण किया, उपस्थित सभी ने पुष्प अर्पित किए। उपस्थित सभी ने अपने स्थान पर खड़े होकर वन्देमातरम गीत गाया तत्पश्चात सभी मंच आसीन अतिथियों का उपस्थित जनों ने ह्रदय रूपी पुष्पों से स्वागत किया।
प्रांतीय महासचिव ने पिछले माह हुई बैठक की कार्यवाही को पढ़ कर सुनाई एवम् शाखाओं से प्रगति आख्या नोट की साथ ही नए लक्ष्य निर्गत किए।संगठन मंत्री श्री विक्रांत खंडेलवाल ने सभी से परिचय किया साथ ही उनकी शाखा के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। मुख्य वक्ता श्री खंडेलवाल जी ने सभी शाखाओं से आए दायित्वधारियों को अवगत कराया कि जब हम छोटे छोटे कार्य एक ही प्रकार के सभी शाखाएं करती हैं तो इसके स्थान पर हमारे शहर की सभी शाखाएं एक साथ किसी बड़े कार्य को जैसे गरीबों के आंखों के आपरेशन , गरीब बच्चों को प्रत्येक शाखा एक बच्चे को पढ़ाने हेतु गोद लेने जैसे कार्यों को बृहद रूप से करें तो निश्चित ही आम जनता में हमारी एक अलग पहचान बनेगी जिन बच्चों को हम पढ़ाई करने में मदद करेंगे तो वो बच्चे जब उन्नत करेंगे तो निश्चित ही उनको याद रहेगा कि भारत विकास परिषद् ने हमारी सहायता की है, हम भी औरों की इसी प्रकार सहायता करें वो बच्चे निश्चित ही इस काम को आगे बढ़ाएंगे और परिषद के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचने में कोई ज्यादा समय नहीं लगेगा। जो आज हम परिषद के बारे में लोगों को जानकारी देते है इसके स्थान पर लोग परिषद की सदस्यता हेतु स्वयं आगे आएंगे ।
इस प्रकार से परिषद के संस्थापक डा सूरज प्रसाद जी ने जो सपना संजोया था बो पूरा होगा । उन्होंने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए बताया कि वो नही बोलते उनका बल्ला बोलता है, इसी प्रकार जब हम आप समाज एवम् देश हित में कार्य करेंगे तो तो आपका भी कार्य बोलेगा आपको परिषद के बारे में कुछ बताने की जरूरत नहीं होगी। अन्त में कार्यक्रम के अध्यक्ष डा सुधीर दीक्षित ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अमर नाथ गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, पंकज सक्सेना, अमित कुमार शर्मा, राजीव पुरवार, अनिल सक्सेना,श्रीमती अनीता पाठक, श्रीमती रीता दुबे,श्रीमती कुमुद्नी तिवारी, श्रीमती बरखा सक्सेना, श्रीमती रत्नेश पाल, अवनींद्र सक्सेना, संजय दुबे, अजय शंकर तिवारी, के के पाठक,देव कुमार शर्मा आदि की उपस्थिति रही संचालन आलोक रायजादा ने किया।