वाई. जे. के. वी. एस. क्लब द्वारा डांडिया गरबा नाईट सीजन 5 का भव्य आयोजन

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज ,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – वाई. जे. के. वी. एस. क्लब फर्रूखाबाद द्वारा डांडिया गरबा नाईट का इस वर्ष सीजन 5 मधुर मिलन गेस्ट हाउस बढ़पुर में भव्य रूप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, मुकेश राजपूत सांसद फर्रूखाबाद, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी विधायक सदर फर्रूखाबाद, रूपेश गुप्ता जिलाध्यक्ष भाजपा फर्रूखाबाद, संस्था सचिव मूलचन्द्र बाथम, कार्यक्रम आयोजक संजीव बाथम, मुख्य प्रायोजक एम.बी.आर.सेैलून डायरेक्टर रीतु सिंह, लकी गुप्ता एवं अन्य टीम सदस्यों ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलन किया।

कार्यक्रम की शुरूआत लखनऊ से आयीं वर्सेटाइल सिंगर शिवानी सिंह ने अपने गीत से प्रस्तुति दी। बच्चों ने अपने नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा। इसके पश्चात आये हुए सभी प्रतिभागियों ने गुजराती गानों पर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। पूरे पांडाल को गुजराती थीम पर रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया। आये हुए अतिथियों ने लजीज व्यंजन का भी लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में सरप्राइजिंग गिफ्ट भी दिये गये और प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को मंच पर सम्मान दिया गया। गणमान्य अतिथियों में अनीता द्विवेदी, अंकुर गुप्ता, मोहित गुप्ता, संदीप सिंह, अजीत वर्मा, सचिन दुबे, पीयुष दुबे, राघव मिश्रा, संतोष चौहान, क्षितिज मोहन कटियार, डा. कार्तिकेय सिंह, दिव्याुशु अग्रवाल, आदि लोगों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में सहयोगी रहे कोआर्डिनेटर अनुराग कनौजिया, शिवम मिश्रा, वैभव सोमवंशी, शिवम दीक्षित, गौरव कश्यप, रिषभ राजपूत, लकी कनौजिया, सुरजीत कुमार, काव्य साध, अर्पित गुप्ता, सौरभ शुक्ला, आतिश साध, मनीश वर्मा, नवनीत वर्मा, आकाश चौधरी, राहुल वर्मा, नवनीत वर्मा, पुष्पा नागर, मयंक दीक्षित, आयुष वर्मा, विशाल राजपूत, पियुष श्रीवास्तव, टीम शानोग्राफी, निर्दोष शुक्ला, प्रशांत यादव, विशाल कश्यप, आशीष श्रीवास्तव, विजय कश्यप, राजेश मिश्रा आदि लोगों ने व्यवस्था संभाली।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?