जिलाध्यक्ष ने महंत श्री ईश्वरदास ब्रह्मचारी जी को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू रक्षा मंच का संरक्षक

फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज , आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज पंचालघाट गंगा तट पर स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत श्री ईश्वरदास ब्रह्मचारी जी महाराज को राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य विवेकानंद जी व कोर कमेटी के साथ फर्रुखाबाद के जिलाध्यक्ष विपिन अवस्थी द्वारा संरक्षक के पद पर उनकी सर्वसम्मति सहमति से मनोनीत किया गया, एवं उनसे आग्रह किया कि आप संगठन की नींव को अपने दिशा निर्देशन में मजबूती प्रदान करने के लिए हम सभी का मार्गदर्शन करें,जिस पर पूज्य महंत श्री ईश्वरदास ब्रह्मचारी जी ने अपनी सहमति जताई और उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के लिए नित प्रतिदिन हम और हमारा सम्पूर्ण संत समाज कार्य कर रहा है, अथवा सनातन धर्म की गरिमा को अक्षुण्ण बनाने में हम सदैव आप सभी पदाधिकारियों के साथ खड़े हैं,उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति सनातन के हित में कार्य करेगा हम उसका पूर्ण सहयोग करेंगे,व संगठन के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए धार्मिक व सामाजिक कार्य करने के लिए हम हर संभव सफलता प्राप्त हो ऐसा आशीर्वाद दिया,जिस पर जिलाध्यक्ष विपिन अवस्थी एड० ने महाराज जी का आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने यह आश्वासन दिया कि कभी भी संगठन के द्वारा नैतिक मूल्यों का हनन नहीं किया जाएगा और न ही किसी भी जाति विशेष को वरीयता दी जाएगी,जनपद में संगठन सनातनी विचारधारा को लेकर कार्य करेगा और हर संभव पीड़ित एवं शोषित वर्ग के साथ खड़े होकर न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा जिससे कि समाज में समन्वय स्थापित हो व शांति बनी रहे, श्री ईश्वरदास ब्रह्मचारी जी ने यह भी कहा कि जल्दी ही संगठन के द्वारा एक सामूहिक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सभी संगठनों के लोग शामिल होंगे,और आगे कार्य करने की रणनीति बनाई जाएगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?