फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ इमरान ने रखा रोड बनखड़िया निवासी अखिल कठेरिया को समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य नामित किया है। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने दी। अखिल कठेरिया ने समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों को आगे बढ़ाने में अपना ईमानदारी से योगदान देंगे।
