कायमगंज, फर्रुखाबाद , शाहनवाज खान की रिपोर्ट – आज तहसील दिवस (सम्पूर्ण समाधान-दिवस) जिलाधिकारी वीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया,इस बीच मुख्य विकास अधिकारी आलोक मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी भी मौजूद रहे।क्षेत्र के गांव उलियापुर में नाला निर्माण के लिए आयी सीमेंट की बोरियों को ग्राम के मुखिया ने सरकारी प्राइमरी विधालय में रखवाया था जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गयी है जिलाधिकारी ने शमसाबाद के एबीएसए को सीमेंट हटवाने की सख्त हिदायत दी है।इसी प्रकार नगर क्षेत्र के मोहल्ला छपट्टी की अंजुम पत्नी राशिद अली ने गा0सं0190/रकवा 0-1380 हे0से0.0122 है 4/1/2021 को बैनामा करवाया था लेकिन विक्रय करने वाले लोग अंजुम को मकान का निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे हैं उन्होंनेजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है इसी प्रकार क्षेत्र के सुधीर कुमार पुत्र पहलवानसिंह निवासी ग्राम नगला भूड़ मौजा सिकंदरपुर अनु ने 17/8/24, 7/9/24, 21/9/24 को बारिश से हुए सड़क तथा प्राइमरी स्कूल के सामने गहरे गड्ढों के सम्बन्ध में तीन बार शिकायत की थी।
उपजिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गड्ढों को सही करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन ग्राम प्रधान ने सड़क व प्राइमरी स्कूल के सामने कुछ गड्ढों में मिट्टी को डलवाकर समस्या को दबाने की कोशिश की,जिस वजह से आये दिन राहगीर व स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।यहीं पर50 मीटर की दूरी पर सरकारी तालाब भी है जिससे आने जाने वाले स्कूली बच्चों को काफी परेशानी होती है उन्होंने जांच करवाकर गड्ढों को सही करवाने की गुहार लगाई है। ऐसे ही क्षेत्र की आरती पत्नी स्व0 संजीव कुमार निवासी नरसिंह पुर ने जंगली जानवरों से अपने खेत की फसल की सुरक्षा के लिए पिलर लगवाकर तार लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है उन्होंने कहा इससे हमारे खेत की फसल की सुरक्षा होगी। कुल 183 शिकायती पत्र आये जिसमें 23 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। सबसे ज्यादा बिजली विभाग से 41शिकायते आयीं।
जिलाधिकारी वीके सिंह के अलावा मुख्य विकास अधिकारी आलोक मिश्रा,पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार प्रियदर्शी,उपजिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार,तहसीलदार विक्रम सिंह,नायब तहसीलदार अनवर हुसैन,विधुत उपखंड अधिकारी मनीष वर्मा,ए बी एस ए वीरेन्द्र सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।