फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – वाई जे के वी एस क्लब द्वारा आज डांडिया गरबा नाईट के सीजन 5 के सफलतापूर्वक आयोजन के पश्चात टीम सदस्यों, सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन आवास विकास स्थित सभागार में किया गया। सम्मान समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डा पल्लव सोमवंशी जी, विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ लिपिक नगरपालिका अमित सक्सेना जी, कार्यक्रम अध्यक्ष मूलचंद्र बाथम जी एवं आयोजक संजीव बाथम व अन्य सदस्यों ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलन कर की।
आयोजक ने अपने सम्बोधन में वाई जे के वी एस क्लब की स्थापना और लगातार सफल कार्यक्रम आयोजित करने की रणनीति पर विचार साझा किये। साथ ही सफल कार्यक्रम आयोजित हो जाने की सभी को बधाई दी। विशिष्ठ अतिथि ने अपने सम्बोधन मे बताया कि संगठन यदि अपने मुखिया के दिशानिर्देशों के अनुसार एक सटीक कार्ययोजना पर कार्य करते है तो निश्चित ही कार्यक्रम सफल होंगे। क्योंकि संगठन मे ही शक्ति है। मुख्य अतिथि ने सभी सदस्यों से कहा कि आपका कार्यक्रम सिर्फ आपका कार्यक्रम ना रहकर ये पूरे शहर का कार्यक्रम बन गया है। लोग अपने परिवार के साथ, आपके कार्यक्रम मे आने को लेकर आतुर रहते है और कुछ तो लोग ऐसे है कि साल भर इस कार्यक्रम का इंतेज़ार करते है। आप लोग इस कार्यक्रम से देश कि एक सनातनी संस्कृति को जीवंत रखे हुए है। इसी तरह के कार्यक्रम करते रहिये और सनातनी संस्कृति को आगे बढ़ाते रहिये। कार्यक्रम अध्यक्ष ने आये हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों अतिथियों का धन्यवाद दिया।
इस मौके पर कोऑर्डिनेटर अनुराग कनौजिया, शिवम् मिश्रा, वैभव सोमवंशी, शिवम् दीक्षित, गौरव कश्यप, ऋषभ राजपूत, मनीष वर्मा, अर्पित गुप्ता, प्रदीप बाथम, नवनीत वर्मा, सौरव शुक्ला, अतिश साध, शांतनु कटियार, विशाल राजपूत, अनिकेत बाथम, सुरजीत कुमार, शिवेंद्र श्रीवास्तव, पियूष श्रीवास्तव, ईशा शुक्ला, रिया सिन्हा, आकाश चौधरी, आयुष वर्मा, राहुल वर्मा, विशाल कश्यप, पुष्पेंद्र बाथम, विजय कश्यप, अनिकेत कश्यप आदि सदस्यों को सम्मानित किया।