फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट –
जिले की रंगमंचीय संस्था नक्श थिएटर के कलाकारों ने बलिया रंग महोत्सव में शानदार नाट्य मंचन कर पांच अवॉर्ड जीते है।
सोमवार को बलिया रंग महोत्सव से वापस आये नक्श थिएटर के कलाकारों ने नक्श थिएटर एक्टिंग स्टूडियों मेमरन निकट पश्चिमी क्रासिंग में खुशी जाहिर की ।
संस्था के डायरेक्टर अमित सक्सेना ने बताया कि हमारी टीम ने तीन दिवसीय अखिल भारतीय बलिया रंग महोत्सव प्रतिभाग कर विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित नाटक का मंचन किया था कलाकारों की प्रस्तुति को वहां की जनता ने खूब सराहा रंग महोत्सव में पुरस्कार वितरण में हमारी टीम की कलाकार शैली दिवाकर को बेस्ट एक्टर सम्मान,सर्वश्रेष्ठ रूप सज्जा का प्रथम अवार्ड,सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा द्वितीय अवार्ड,सर्वश्रेष्ठ अनुशाशित दल प्रथम अवार्ड,सर्वश्रेष्ठ नाटक के पाँचवा अवार्ड मिला है ।जनपद में नई प्रतिभाओं को सामनेलाने के लिए ओर रंग मंच के प्रति सभी को जागरूक करने के लिए हम हमारी संस्था हमेशा कार्य करती रहती है जल्द ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम करने की तैयारी है ।