प्यास बुझाने के लिए टूट पड़े कार्यकर्ता लूट ली पानी की बोतलें
अमृतपुर ,फर्रूखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट – पंचायती राज अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर के कार्यक्रम से पहले भगदड़ मच गई जिसमें कार्यकर्ता पानी की बोतल लूटने में जुट गए जो पानी की बोतल कार्यकर्ताओं के बीच में बाकी जा रही थी वह एक्सपायर थी फिर भी प्यास बुझाने के लिए कार्य करता टूट पड़े पानी का कोई भी इंतजाम प्रशासन व मीटिंग संचालक के द्वारा नहीं किया गया जिससे जनता प्यास से व्याकुल हो उठी वही प्रदेश अध्यक्ष ने माइक से बोल पानी वितरण बंद करवा दिया अब यह बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।