अमृतपुर ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज ,अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट –
थाना क्षेत्र के गांव अमैयापुर पूर्वी निवासी बलराम पुत्र चेतराम मजदूरी का कार्य करता है। गुरुवार शाम समय लगभग 6 बजकर 30 मिनट पर मजदूरी कर पैदल घर अमैयापुर वापस जा रहा था। तभी अमैयापुर चपरा के मध्य में रतनपुर पमारान की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक संख्या यूपी 76 वी 6496 ने पैदल जा रहे मजदूर के जोरदार टक्कर मार दी।बाइक सवार बाइक को छोड़ कर मौके से भाग गए।बलराम के परिजनों ने डायल 112 पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। परिजन घायल बलराम को एंबुलेंस की मदद से राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
