आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में थाना परिसर के प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

अमृतपुर ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज,अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट – आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए उप जिलाधिकारी अमृतपुर अतुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना परिसर के प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्राधिकार रविंद्र कुमार राय थाना पुलिस एवं क्षेत्र के व्यापारी गण संभ्रांत लोग , दुकानों के लाइसेंस प्राप्त लोगों ने भाग लिया। उप जिलाधिकारी ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बताया कि सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें। किसी पर कोई भी व्यक्ति टीका टिप्पणी न करें। सोशल मीडिया पर अराजकता ना फैलाएं। मिलजुल कर आने वाले त्योहार को मनाये। अगर किसी प्रकार की कोई समस्या होती है अथवा कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था को चोट पहुंचाने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना थाने के सीयूजी नंबर में दी जाए। जिससे समय रहते पुलिस उस व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई कर सके। आतिशबाजी की दुकान लगाने वाले लाइसेंस धारी दुकानदार नियमानुसार अपनी दुकानों को लगाये। 3 मीटर की पर्याप्त दूरी पानी का ड्रम बाल्टी में भरी हुई मिट्टी अग्नि समन यंत्र दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए बनाए रखें। अगर कोई भी बिना लाइसेंस प्राप्त किए हुए दुकानदार आतिशबाजी की बिक्री करता है तो उसकी आतिशबाजी जप्त कर ली जाएगी और कानून के दायरे में रहकर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों द्वारा आतषबाजी की दुकान लगाए जाने की जगह का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?