फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज कानपुर रोड याकूतगंज स्थित एस बी पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता एवं दिया मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इस अवसर पर हाउस वाइस छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी रंगोली बनाकर सजाई जिसमें विद्यालय चेयरमैन विवेक सिंह यादव द्वारा एवं विद्यालय चेयरपर्सन स्नेहा सिंह द्वारा ग्रीन हाउस को प्रथम पुरस्कार, येलो हाउस को द्वितीय पुरस्कार एवं ब्लू हाउस को तृतीय पुरस्कार दिया गया ।
इस मौके पर विद्यालय चेयरमैन विवेक सिंह यादव ने कहा कि जिस उत्साह और उमंग के साथ छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाई है उससे यह लगता है की छात्र पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विद्यालय में होनी वाली प्रतियोगिताओं में भी अगर रुचि लेते हैं तो जीवन में आगे बढ़ने के मौके और भी आ सकते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ अगर हम अन्य विद्यालय के कार्यक्रमों में रुचि लेते हैं तो छात्र का चौमुखी विकास होता है और भविष्य में उसके आगे बढ़ाने की संभावनाएं और प्रगाढ़ हो जाती हैं। इस अवसर पर हाउस हेड फैजुल हसन, नीलेश सिंह, निदा अंसारी, राहुल राजपूत, प्रत्यूष मिश्रा, प्रांशी कटियार सहित अन्य विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। दिया डेकोरेशन प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर बच्चों में प्रथम पुरस्कार शिवा राठौर एवं अश्मिता राजपूत, द्वितीय पुरस्कार अनन्या कुशवाहा एवं सोनल पाल, तृतीय पुरस्कार आरुषि एवं महिमा शर्मा को मिला।