बाइक सवार लुटेरों ने सर्राफा व्यापारी से मोबाइल समेत गहने लूटे थाना पुलिस जांच में जुटी

अमृतपुर ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- 

थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करनपुर दत्त निवासी रामनाथ उर्फ कमलेश राजपूत जनपद शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर के अंतर्गत ढाई गांव में सर्राफा की दुकान रखे हुए हैं वह प्रतिदिन अपने गांव करनपुर दत्त से बाइक से ढाई गांव जाया करते हैं आज वह अपनी दुकान बंद करके बाइक से गांव वापस आ रहे थे थाना अमृतपुर की सीमा पर गांव नगला खुशहाली रोड से 100 मीटर पहले दो बाइक सवार चार लोगों ने पहले बाइक में लात मारी जब बाइक गिर गई तो एक ने तमंचा लगाया दूसरे ने बाइक की चाबी निकाली फिर उन्होंने ₹5000 मोबाइल बैग में से हिसाब किताब वाली डायरी दो गॉठी, जिसमें एक जोड़ी पायल चांदी की एक बेसर सोने की एक जोड़ी खड़ुवा, चॉदी के रखे थे, वह उन्होंने सब कुछ ले लिया और चारों लोग बाइकों पर बैठकर चौरा की तरफ चले गए पीड़ित सर्राफा व्यवसाई, ने अमृतपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी जॉच पड़ताल में जुट गई, जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी अमृतपुर, रविंद्र नाथ राय ने भी अमृतपुर पहुंचकर सर्राफा व्यवसाई के बारे में, जानकारी की, पुलिस को गहनता से, जांच कर जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?