जीवीए ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में छात्र सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज बढ़पुर स्थित जीवीए ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट (जीवीए अकेडमी) के तत्वावधान में छात्र सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर वितरित किए गए, एवं पूर्व में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण किए गए मुख्य अतिथि डॉ प्रभात अवस्थी एडवोकेट के द्वारा दीप प्रज्वलन कर छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किये गए एवं छात्रों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए जिसमें डॉक्टर प्रभात अवस्थी ने वर्तमान की विषम परिस्थितियों के विषय में छात्रों को जागरूक किया, उन्होंने कहा की जीवन का प्रत्येक क्षण प्रतियोगिता है जिसमें हम स्वयं अपने आप को पुरस्कृत करते हैं जैसे कि हमने क्या अच्छा किया और हम समाज को क्या अच्छा दे सकते हैं विभिन्न पहलुओं पर श्री अवस्थी ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया।

विशिष्ट अतिथि डॉ मनोज चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षा के विषय पर जागरूक किया एवं वैदिक कालीन शिक्षा पद्धति और आधुनिक शिक्षा में अंतर को समझाया, व दयानंद इंटर कॉलेज अमृतपुर के प्रधानाचार्य राकेश गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम और साइबर समय के विषय में जागरूक कर उनको मोबाइल एवं कंप्यूटर के प्रति सावधानी एवं उनके प्रयोग और दुरुपयोग के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी,इस हिंदूमहासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जिस संस्थान में पढ़ रहे हैं वह जनपद का बहुत ही अग्रणी एवं गतिशील संस्थान है जिसके संस्थापक विपिन अवस्थी जी एक जमीनी स्तर से जुड़कर आप सभी छात्रों को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं और करते आए हैं, समाजसेविका डॉ रूबी चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कंप्यूटर शिक्षा आज के समय में अति महत्वपूर्ण है जो कि हर एक युवा को ग्रहण करनी चाहिए जिससे कि अपने जीवनोपयोगी साधन उपलब्ध कर सकें।

इस अवसर पर संस्था के व्यवस्थापक मोहन अवस्थी,हिंदू रक्षा मंच की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन राजपूत, मनीषा शाक्य, शिवा बाजपेई, शिक्षिका शिल्पी सक्सेना,सत्यम सिंह,प्रभाष दीक्षित आदि ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया कंप्यूटर प्राप्त करने वाले छात्रों में अनामिका दीक्षित,आशीष प्रताप चौहान,आर्यन कुशवाह रहे एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम विजेता कोमल अग्निहोत्री,द्वितीय प्रियांशु अग्निहोत्री,तृतीय स्थान शिवम कुमार ने प्राप्त किया,कार्यक्रम का सफल संचालन वैभव सोमवंशी ने किया संस्थापक विपिन अवस्थी ने आए हुए सभी अतिथियों को एवं कार्यक्रम में आए हुए पत्रकारों को भी स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया एवं आए हुए सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?