अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
तहसील के अंतर्गत गांव ड़ाडीपुर निवासी मानसिंह पुत्र रामचरण के घर में दो मासूमों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। मानसिंह के पुत्र शिवम जिसकी उम्र 8 वर्ष एवं पुत्री अनुपम उम्र 10 वर्ष की फूड पॉइजनिंग से मृत्यु गई और दो बहनों और पत्नी रिंकी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक आपको बताते चलें कि थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव डांडीपुर निवासी मानसिंह के यहां 27 अगस्त 2022 को किसी फेरीवाले के द्वारा माइक्रोनी खरीदी गई थी। ऐसा बताया जाता है कि माइक्रोनी खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी । जब मानसिंह के पुत्र शिवम की मृत्यु रविवार को हो गई । परिजनों को जब आभास हुआ कि माइक्रोनी खाने से ही सबकी हालत बिगड़ी हैं और उसी से उनके पुत्र की मृत्यु हुई है तो आनन-फानन में परिजनों द्वारा अन्य सभी को ,जिनकी तबियत बिगड़ी थी ,राम मनोहर लोहिया फर्रुखाबाद भर्ती कराया गया। लोहिया अस्पताल में सोमवार को सुबह पुत्री अनुपम की भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मानसिंह की पत्नी और मानसिंह की बहन गौरी आशा पुत्री राम चरण की भी तबियत भी बिगड़ गई जो अभी भी राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची वही स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी सूचित किया गया। स्वास्थ्य टीम व थाना पुलिस मौके पर पहुंची । प्रभारी चिकित्सक प्रमित राजपूत ,गौरव वर्मा, सभी लोग गांव में पहुंचकर अन्य लोगों की जांच की गई । चिकित्सक प्रभारी प्रमित राजपूत द्वारा गांव में एहतियातन भारी संख्या में दवाइयों का वितरण किया गया। प्रत्येक व्यक्ति को दवा खाने के लिए जागरूक किया जिससे फैलने बाली समस्या अन्य किसी को शिकार ना बना ले।प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि बाहरी वस्तुओं को खाने से बचें । अमृतपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार चौबे ने बताया है कि हमको सूचना बाद में मिली तब तक परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था वही पोस्टमार्टम कराने से मना कर दियाने बताया कि तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी और सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की जाएगी जिससे गांव में अन्य कोई इस बीमारी का शिकार ना हो जाए।