दिवाली के मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष धीरज पांडेय ने सभी प्रदेश वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी है. श्री पाण्डेय ने कहा कि ‘अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. कृपानिधान प्रभु श्री राम व माता जानकी सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें, यही कामना है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-“आज दीपावली है, मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूँ. त्रेता युग में भगवान राम के वनवास पूरा होने पर दीपावली मनाई गई थी, आज 1000 साल बाद भी यह त्यौहार बहुत श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. यह दिवाली इसलिए भी खास है क्योंकि भगवान राम 500 साल बाद लौटे हैं. इस साल 22 जनवरी को राम मंदिर का अभिषेक हुआ. हर कोई जश्न मना रहा है, यह त्यौहार हमें जोड़ता है और हमारे जीवन से अंधकार को दूर करता है. मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूँ कि दिवाली पर सभी के जीवन में खुशहाली आए.”
आपका अपना…
धीरज पांडेय….
प्रदेश अध्यक्ष – अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन