फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने अंकुर चक स्टार प्रचारक फर्रुखाबाद को करहल विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने हेतु आज उनकी डबल साइकिल को समाजवादी पार्टी का झंडा दिखाकर समाजवादी पार्टी कार्यालय से रवाना किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि वह फर्रुखाबाद जनपद के सभी नेतागण एवं पदाधिकारी गणों से अपील करते हैं की एक-एक दिन का समय निकालकर के करहल विधानसभा के उपचुनाव हेतु अवश्य पहुंचे जिससे कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव को वहां से अब तक के ऐतिहासिक वोटो से जीत दिलाई जा सके और उसमें फर्रुखाबाद जनपद के नेताओं का भी योगदान हो।इस अवसर पर उनके साथ जिला सचिव रामपाल यादव, निजाम अंसारी,अरुण कठेरिया जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, शीलू खान,अखिल कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने दी।