फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज , आलोक शुक्ला की रिपोर्ट-
गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कल दिनांक 4 नवंबर को गंगा उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार, इस अवसर पर जिला गंगा समिति के तत्वाधान में दोपहर 1 बजे से पांचाल घाट पर कई सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, निहारिका पटेल ने बताया कि यह आयोजन लगातार पांचवीं बार जनपद में मनाया जा रहा है। इस बार गंगा उत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम, गोष्ठी, शपथ अभियान, घाट पर हाट कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा, गंगा उत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे खेलकूद, निबंध लेखन, पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता भी स्थानीय विद्यालयों और अन्य स्थानों पर आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला गंगा समिति की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, और स्थानीय नागरिकों से इसमें अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता की अपील की गई है।