संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक झोपडी में लगी आग, हजारों का नुकसान

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- जनपद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव कुबेरपुर कुडऱा में उस समय हड़कंप मच गया जब बीती रात 11 बजे के करीब झोपड़ी अचानक आग का गोला बन गई। झोपड़ी में लेटा युवक गौरव पुत्र रनवीर आग की चपेट में आने से बाल बाल बच गया।जानकारी के अनुसार रनवीर पुत्र लालमन अपनी जगह में झोपड़ी डालकर निवास कर रहा था।देर रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक झोपडी में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि झोपड़ी में रखी एक चारपाई एक कुंतल गेहूं 2 कुंटल धान कपड़े दो कुर्सी एक बंडल समरसेबल का पाइप पेंट की जेब में रखे 2 हजार रूपए एवं गृहस्थी का सामान जलाकर राख हो गया। ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद समरसेबल हैंड पंपों से पानी भरकर आग पर काबू पाया गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। रात्रि में ही थाना पुलिस को सूचना दी गई। हल्का इंचार्ज मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की वहीं पीडि़त के द्वारा लेखपाल अरुण यादव को सूचना दी गई।उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आग से हुई क्षति का आकलन कर पीडि़त को मुआवजा दिलवाया जाएगा। गंगा पार क्षेत्र में लगातार बढ़ती आग की समस्या को लेकर फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर अग्निशमन कार्यालय बनाया गया है जहां पर आग बुझाने के लिए गाड़ियां विभाग के कर्मचारी तैनात रहते हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?