आरोही टुडे न्यूज , अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता डॉ.बीके सिंह तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा की गयीं।जिसमें 82 प्रार्थना पत्र आए,उनमें से मात्र पांच का मौके पर निस्तारण हो सका। जिसमें राजस्व विभाग के 21 ,पुलिस विभाग के 15 , विकास विभाग के 17, विद्युत विभाग के 5,चकबंदी विभाग के 14, अन्य 10 प्रार्थी अपना प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे।जिलाधिकारी ने बताया कि दिवाली के त्यौहार के कारण प्रार्थना पत्रों की संख्या कम रही।जिसमें राजस्व विभाग नें नंबर एक का दर्जा प्राप्त किया।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी अधिकारी मनगढ़ंत आख्या न लगाए।मौके का निरीक्षण कर निष्पक्षता पूर्वक आख्या प्रस्तुत की जाए।वही तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देश दिया कि भूमि विवाद से संबंधित अलग फाइल तैयार की जाए।जिसमें भूमि विवाद के मामलों को चिन्हित करें।अमृतपुर निवासी दयानिधि पुत्र स्व.राधेश्याम अवस्थी ने चकमार्ग संख्या 2008 पर अमृतपुर निवासी घनश्याम पुत्र जोगराज तथा कृष्णचंद्र पुत्र महेशचंद्र द्वारा कब्जा कर लेने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया।जिसके बाद मीडिया कर्मी नें जिलाधिकारी से पूछताछ की गई तो जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अमृतपुर व सीओं रविंद्रनाथ राव को मौके पर निरीक्षण कर कब्जा मुक्त कराने के लिए निर्देशित किया।लेकिन देखना यह है कि अब चकमार्ग कब्जा मुक्त होता है या जिलाधिकारी के आदेश हवा हवाई हो जाते हैं ?प्रतीक अवस्थी पुत्र कमलेश अवस्थी निवासी अमृतपुर ने बीसों बार लिखित प्रार्थना पर दिए जाने के बावजूद भी विद्युत कनेक्शन न मिलने के संबंध में ,राकेश चंद्र शर्मा ने अमृतपुर से करनपुरदत्त संपर्क मार्ग की मरम्मत कराए जाने के संबंध में, विनोद कुमार पुत्र रामसिंह निवासी आसमपुर नें आग से जली झोपड़ी के स्थान पर आवास दिलाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया गया।जिसमें दवा लेने आ रहे मरीजों को साथ ही साथ दवाई का भी वितरण किया गया। डॉ.गौरव वर्मा ने बताया कि 142 मरीजों को दवाई का वितरण किया गया।शुगर तथा बुखार के मरीजों की जांच भी की गई।अधिकांश मरीज खांसी, जुकाम,बुखार,शुगर से संबंधित रहे।
पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने भी कैंप लगाकर अधिक से अधिक राशन कार्ड धारकों को जागरूक किया तथा आई हुई शिकायतों का निस्तारण करने पर बल देते दिखाई दिए। जिला अधिकारी के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस के सभागार के बाहर पेंशन संबंधी कैंप का भी आयोजन किया गया।जिसमें पेंशन से संबंधित समस्याओं का मौके पर निस्तारण हो सके।