जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के संबंध में बैठक

अमृतपुर ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- तहसील सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के संबंध में बैठक की गई।जिसमें क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों व नवयुवकों को अधिक से अधिक जागरूक किया गया। साइबर क्राइम के कई तरीकों के बारे में लोगों को अवगत कराया गया।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय की अध्यक्षता में साइबर अपराध सुरक्षा विशेषज्ञ आशीष कुशवाहा द्वारा तहसील परिसर अमृतपुर में नागरिकों को साइबर अपराध रोकथाम के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।जिसमें लोगों को अवगत कराया गया कि वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) किसी को भी न बताये।सामान खरीदे बिना पेमेंट न करें।नौकरी जॉब के नाम पर शातिर अपराधी ऑनलाइन परीक्षा फोन पर इंटरव्यू करा कर पास करादेते हैं।कोई भी जॉब कॉल आने पर किसी भी अज्ञात व्यक्ति के खाते में पैसे न डालें। व्हाट्सएप पर अगर किसी भी प्रकार की अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आती है तो कॉल न उठाएं।साइबर फ्रॉड हो जाने पर जनपद साइबर क्राइम थाना के सीयूजी नंबर 7839856820 पर संपर्क कर सकते हैं।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राव ,राजीव कुमार प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना फतेहगढ़ व थानाध्यक्ष अमृतपुर महोदया मिनेश पचौरी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?