अमृतपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- तहसील दिवस पर अधिकारियों ने समस्याओं को सुना जिसके बाद डीपीआरओ और बीडीओ ने क्षेत्र से आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र का निरीक्षण किया।
विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत पिथनापुर में बने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का डीपीआरओ ने निरीक्षण किया जहां पर बिजली के तार खुले देखकर नाराजगी जताते हुए कहा कि इन तारों को तुरंत सही किया जाए जिससे कोई घटना न घट सके इसके बाद देखा कि इंटरलॉकिंग जो पड़ी हुई थी वह कई जगह पर धसी हुई मिली जिसको तत्काल प्रभाव से सही करने के लिए सचिव मनीष यादव को निर्देशित किया बाहर गेट पर दोनों तरफ खड़ी झाड़ियो ब घास को कटवाकर मिट्टी डालकर समतल करने को कहा वहीं खड़े सफाई कर्मचारी के बारे में भी जानकारी ली तो सफाई कर्मचारी झिजकता हुआ डीपीआरओ के पास पहुंचा और अपना परिचय सही से ना दे सका। ऐसा प्रतीत हुआ कि वह सफाई कर्मी ही नहीं था।जो बर्मी कंपोस्ट खाद के गड्ढे बनाए गए थे उनको देखा तो उनमें अभी तक केचुओं को नही छोड़ा गया ना ही ढकने का बंदोबस्त किया गया। इस मौके पर बीडीओ राजेपुर एडीओ पंचायत अजीत पाठक पंचायत सचिव मुनीश यादव पंचायत सहायक अरविंद राजपूत मौके पर उपस्थित रहे।