फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज , आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच संगठन के संरक्षक दुर्वासा आश्रम के महंत श्री ईश्वरदास ब्रह्मचारी जी एवं जिलाध्यक्ष विपिन अवस्थी ने संगठन के सभी सदस्यों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी वी के सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह प्रियदर्शी को अंकित तिवारी की सुरक्षा मुहैया कराए जाने एवं धर्म विशेष के लोगों के द्वारा धमकी दिए जाने के विरोध में ज्ञापन दिया।
इस प्रकरण को लेकर लोगों के अंदर रोष व्याप्त है,विभिन्न हिन्दू संगठन के लोगों ने अपने अपने लेटर पैड पर प्रार्थना पत्र लिख कर उच्चाधिकारियों को सौंपा जिस पर कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी वी के सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने आश्वासन दिया कि अभद्र टिप्पणी करने वाले एवं माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं जो दोषी होंगे उनको दंडित किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में विश्व हिंदू परिषद,हिन्दू महासभा,अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच,बजरंगदल,हिन्दू सेना,हिंदू राष्ट्र शक्ति संगठन,भारतीय किसान यूनियन सहित विभिन्न। संगठन के पदाधिकारियों ने अंकित तिवारी के पक्ष में बेबाकी से अपनी बात रखी,ज्ञापन महंत श्री ईश्वरदास ब्रह्मचारी जी के साथ संत रामानुजाचार्य जी,विमलेश मिश्रा,विपिन अवस्थी,कोमल पांडे,अखिलेश मिश्रा,नरेंद्र सोमवंशी,राजेश दीक्षित सहित आदि ने ज्ञापन दिया एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों में सौरभ मिश्रा,प्रशांत मिश्रा,ज्ञानेंद्र सिंह,शिवम अवस्थी,अनमोल दुबे,सुशील सिंह चौहान,ओमेंद्र गुप्ता,संतोष त्रिवेदी,भानु प्रताप,सचिन शर्मा,क्रांति पाठक, नितिन वर्मा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन राजपूत,महामंत्री रेखा सिंह,पारुल गुप्ता सहित विभिन्न संगठनों के लोग उपस्थित रहे।