फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट -। नगर के डीपीवीपी विद्यालय में श्री राम कथा आयोजन समिति मदार वाडी द्वारा आयोजित 21 में मानव सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए संत श्री ईश्वर दास जी ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि सूर्य हमें ऊर्जा प्रदान करता है।
मानस सम्मेलन का शुभारंभ सूर्य पूजन के साथ करते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में मानस सम्मेलन की बहुत आवश्यकता है। तुलसी की मानस हमें जीवन जीना सिखाती है। व्यास जी की महाभारत में मरना सिखाती। जिसने जीना और मरना सीख लिया। उसी का जीवन सार्थक है। मानस इंसान को समाज परिवार और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध कराती है। जहां-जहां राम की कथा होती है वहां हनुमान जी और महादेव जी अवश्य पहुंच जाते हैं। भगवान का शाश्वत विग्रह है। मानस का नित्य पूजन करने से सभी कामनाएं पूर्ण होती हैं