डीएपी खाद की कालाबाजारी को लेकर भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की

(ज्ञानेश मिश्रा से)
हरदोई में बड़े स्तर पर होती डीएपी खाद की कालाबाजारी जिसको लेकर भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की हे भाकीयू नेता ने आरोप लगाया है सवायजपुर के पी.सी.एफ केंद्र ककरा पर तैनात सचिव भूप सिंह यादव के द्वारा डीएपी खाद को सरकार के द्वारा निर्धारित मूल्य से ज्यादा रूपये में किसानों को दी जा रही है कालाबाजारी करने वाले माफिया लोगों को टोकन दिया जा रहा है और खाद की कालाबाजारी की जा रही हैं। इस लिए किसानों को आसानी से नहीं मिल रही खाद शासन के पास पर्याप्त खाद फिर भी हर बार परेशान होते हैं किसान, सीजन से पहले ही स्टॉक कर लेते हैं निजी सप्लायर जिसके जांच करा कर सचिव भूपसिंह यादव पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
प्राकृतिक आपदा और उपज के दाम की मार झेल रहा किसान खाद-बीज की खरीदी में भी ठगा जा रहा है। इस बार फिर किसान डीएपी खाद के लिए परेशान हुए किसानों के मामले में यह बात सामने आई कि खाद की बड़े स्तर पर कालाबाजारी होती है, इसीलिए विभागीय जिम्मेदार जानबूझकर इसे सीजन के समय टाल देते हैं। दरअसल, हर बार होने वाली खाद की किल्लत किसी से छिपी नहीं है इस बात से कोई अनजान नही है कि शासन स्तर पर तय दरों (डीएपी) में बड़ी मुश्किल से मिलने वाली खाद बाजार में बढ़ी हुई दरों में आसानी से मिल जाता है। खास बात यह है कि ब्लॉक और जिला स्तर पर ऐसे तमाम बड़े सप्लायर्स पर कभी कोई कार्रवाई नहीं होती। उल्टा कृषि विभाग के ब्लॉक स्तर के जिम्मेदार अधिकारी संबंधित दुकानदारों को आगाह कर देते हैं। भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के जिला अध्यक्ष ने बडा आरोप लगायाहे कि खाद का व्यापक धंधा करने के मकसद से हर बार इसकी कालाबजारी होती है। पूरा मामला हरपालपुर ककरा का है।
जहां आए दिन किसान को खाली हाथ निराश होकर वापस घर जाना पड़ता है। प्रमोद सिंह यादव ने कहा कि तीन दिन में दोषी सचिव भूप सिंह यादव पर नही हुई करवाई तो होगी, किसान पंचायत।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?