फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – मां गंगा सेवा समिति फतेहगढ़ उत्तर प्रदेश गोपाष्टमी के पावन अवसर पर समिति द्वारा बरगदीया घाट ठाकुरद्वारा मंदिर के गौशाला में गोपाष्टमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया इसमें गायों के हल्दी का तिलक लगाया फूल माला पहनकर भाव आरती का आयोजन किया गया फिर गुड और रोटी से भोग लगाया गया प्रसाद वितरण किया गया गौ माता से सभी ने की प्रार्थना की सभी देशवासियों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।
समिति के संयोजक श्री अरविंद वाजपेई जी के द्वारा पूरे कार्यक्रम हुआ आयोजन किया गया मंदिर के बाबा श्री राकेश मिश्रा जी के द्वारा पूजा की तैयारी की गई सभी साधु संत भी साथ में उपस्थित रहे किशन बाथम जय ओम राजेंद्र बाथम राजीव वर्मा आशीष मिश्रा रवि मिश्रा आलोक चतुर्वेदी नीतू मिश्रा हरि ओम श्रीमत कटिहार जी आदि लोग उपस्थित रहे।