कायमगंज ,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज, शाहनवाज खान की रिपोर्ट – आज थाना-दिवस में प्रभारी निरीक्षक राम अवतार ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
क्षेत्र के गांव हज़रतपुर निवासी धर्मपाल पुत्र रामचरन ने अपने गांव वालों को खेतों पर जाने के लिए रास्ता जमीन दान की थी
परन्तु गांव के ही पवन पुत्र उजागर सिंह ने रास्ते को खोदकर अपने खेत में मिला लिया है जानकारी होने पर धर्मपाल ने जब उससे बात की तो वह गाली-गलौज करने लगा।
पीड़ित ने प्रभारी निरीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। कुल 9 शिकायती पत्र आये जिसमें 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। एस0आई0 सुरजीत सिंह,लेखपाल अनिल शर्मा,आकाश शुक्ला आदि राजस्व अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।