योगी सरकार के लाख प्रयास के बावजूद भी शिक्षक लगा रहे सरकार के आदेशों को पलीता

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

अमृतपुर विकासखंड राजेपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय गूजरपुर पमारान मे अंजू सोमवंशी प्रधानाचार्य हैं तथा एक और अध्यापक की नियुक्ति है लेकिन कोई भी समय पर स्कूल नहीं आता बच्चे 8:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक उत्पात मचाते हुए स्कूल परिसर में नजर आए रसोइयों द्वारा स्कूल खोल दिया जाता है बच्चे आकर शोरगुल करना शुरू कर देते हैं लेकिन आदेशों को पलीता लगा रही प्रधानाचार्य व अध्यापक कभी भी समय से स्कूल नहीं पहुंचे जब मीडिया टीम ने जाकर मौके पर देखा तो 9:36 हो चुके थे लेकिन प्रधानाचार्य अध्यापक का कोई अता पता नहीं दिखा बच्चों ने बताया कि कभी भी दूध वितरण नहीं होता है कहा कि मिड डे मील में भी गड़बड़ी होती है लेकिन अधिकारी है कि सुनते ही नहीं शिक्षा को पलीता लगाने वाले अध्यापक मनमर्जी समय पर स्कूल में आते हैं पढ़ाते हैं और चले जाते हैं लेकिन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता दिखाई दे रहा है अब क्या प्रशासन करेगा कार्रवाई जब इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं एबीएसए राजेपुर अनूप कुमार से फोन लगाया था उन्होंने फोन काट दिया इसमें साफ जाहिर होता है कि अधिकारी लोग खुद मिलीभगत से काम कर रहे हैं।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?