Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सपा के जिला सचिव नन्दकिशोर दुबे ने मुख्यमंत्री योगी के बयान पर पलटवार करते हुए लगाया पोस्टर

फर्रुखाबाद,  आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट –  उत्तर प्रदेश उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच जमकर वार और पलटवार हो रहे हैं। सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर सपा की ओर से रोज नए नारे गढ़े जा रहे हैं। इस कड़ी में लखनऊ के वाद आज फर्रुखाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में भी एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें एकजुट होंगे तो मजबूत होंगे को लेकर नया नारा दिया गया है।
समाजवादी पार्टी के जिस कार्यालय में कभी नेताओं के जन्मदिन और उनकी तस्वीरों के साथ पार्टी के नारे लिखे होते थे अब वहां पर सपा के जिला सचिव नन्दकिशोर दुबे वन्देमातरम के द्वारा नारा और अपने स्लोगन वाला पोस्टर लगाया गया है ताकि वो पार्टी के शीर्ष नेताओं की नजर में आ सके रविवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर सीएम योगी के बंटेंगे-कटेंगे वाले बयान पर पलटवार करते हुए यह पोस्टर लगाया गया हैं।
बंटेंगे-कटेंगे वाले बयान पर पलटवार करते हुए इस पोस्टर को सपा के जिला सचिव नन्दकिशोर दुबे वन्देमातरम ने लगवाया है। जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की बड़ी सी तस्वीर है इस पोस्टर पर लिखा है-
1- 2024 का जननायक 2027 का महानायक
2- एक जुट होंगे तो मजबूत होंगे
3- हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई आपस में हैं सभी भाई भाई
4- ब्राह्मणों ने 2024 में दिया साथ 2027 में भी देंगे सपा का साथ ।

बता दें कि यूपी में सपा-बीजेपी के बीच जारी पोस्टर वार में रोजाना नए नारे दिए जा रहे हैं आए दिन सपा दफ्तर लखनऊ के आगे पार्टी के तमाम नेता नए-नए पोस्टर लगाकर बीजेपी को जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में फर्रुखाबाद के तेज तर्रार सपा के जिला सचिव नन्दकिशोर दुबे वन्देमातरम ने भी इस मौका को कतई नहीं खोया हैं उन्होंने भी समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के कार्यालय पर पोस्टर लगवाकर भाजपा को करारा जवाब देने की कोशिश की हैं जो कि उनका खूब कामयाबी रहा हैं और चर्चा में भी खूब हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?