फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज ,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – राष्ट्रीय विप्र महासंघ की मासिक बैठक नरकसा फर्रुखाबाद में श्री पवन द्विवेदी के निवास पर जिलाध्यक्ष अमन दुबे के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
बैठक में विप्र समाज की एकता एवम् संगठन के साथ ही साथ अनेक समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
जिला महासचिव देवेश नारायण अवस्थी ने कुंभ की भांति मेला श्री राम नगरीया में भी विधर्मियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा।
जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम तिवारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अरविंद अवस्थी के निर्देश एवं जिला महासचिव देवेश नारायण अवस्थी के सुझाव पर विपिन अवस्थी को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया।
बैठक में जिला अध्यक्ष अमन दुबे, जिला महासचिव देवेश नारायण अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष अनुज दुबे, आशुतोष अवस्थी, पवन द्विवेदी, मनोज द्विवेदी, पंकज अवस्थी आदि जिला कार्यकारिणी के तीन दर्जन से अधिक विप्र समाज के साथी उपस्थित रहे।