फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – युवा महोत्सव समिति द्वारा आज मिस्टर फर्रुखाबाद हर्ष दुबे एवं मिस फर्रुखाबाद शिवांगी चौहान द्वारा भट्टा श्रमिकों को उनके जरूरतमंद के हिसाब से कपड़े वितरित किए गए , जिनको पाकर उनको चेहरे खिल उठे , उन्होंने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि हम लोगों की कोई भी सुनने बाला नहीं है , यहां पर हम लोगों का खूब शोषण किया जाता है । मिस्टर फर्रुखाबाद हर्ष दुबे ने उन लोगों से अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा प्रदान करने और बाल मजदूरी न करवाने की सलाह दी । मिस फर्रुखाबाद शिवांगी चौहान ने बच्चों को कपड़े वितरित करते हुए काफी प्रसन्नता का अनुभव किया और उन्होंने कहा कि कभी भी हम लोगों की आवश्यकता हो हम लोग हमेशा सेवा के लिए तैयार है ।
बच्चों ने मिस्टर फर्रुखाबाद एवं मिस फर्रुखाबाद के साथ खुशी का अनुभव किया और सेल्फी ली , इस अवसर पर अभय तिवारी , केशव कुशवाह , अभिषेक कटियार , विशाल शाक्य , अंकित पांडेय , अनुपम मिश्र एवम् रजत पांडेय ने बच्चों को बिस्कुट एवं नमकीन वितरित की । भट्टा स्वामित्व ने सभी मददकारों का आभार व्यक्त किया ।