कायमगंज, फर्रुखाबाद , आलोक शुक्ला की रिपोर्ट,
जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन द्वारा नवीन मंडी स्थल कायमगंज पर पिछले चार दिनों से समस्याओं के निराकरण के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा था । आज उप जिलाधिकारी कायमगंज रविंद्र कुमार धरना स्थल पर पहुंचे । जहां उन्होंने धरनारत किसान नेताओं से वार्ता कर समस्या समाधान की का आश्वासन दे धरना समाप्त करा दिया। एसडीएम को इस अवसर पर किसान नेताओं ने पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा । जिसमें कहा गया है कि कोतवाली कायमगंज प्रभारी निरीक्षक जन सेवा की भावना से नहीं बल्कि दबंगई से कार्य कर रहे हैं । उनकी कार्यशैली उपयुक्त नहीं है । नियंत्रण किया जाए । इसी के साथ उन्होंने कायमगंज में मंडी स्थल पर बने नीलामी चबूतरों से अवैध कब्जा हटाने तथा गांव वीरसहाय की मढैया से अचानकपुर तक बाढ़ सुरक्षा के लिए बांध बनवाने की बात कही , इसी के साथ किसान नेताओं ने कहा कि गांव धर्मपुर मंगली रूपपुर क्षेत्र में गंगा नदी की बाढ़ से में तबाही हो रही है । इसलिए इस क्षेत्र में लगभग 5 किलोमीटर लंबा गंगा तट का बांध सुरक्षा के लिए बनवाया जाए । जिससे कि यहां के किसानों को बाढ़ से निजात मिल सके । वही किसान नेताओं ने थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव अचरा तिराह निवासी अजब सिंह शाक्य के द्वारा सड़क के किनारे की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिया है । जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है । इसलिए उनके द्वारा किए गए अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटवाया जाना चाहिए । किसान नेताओं ने क्षेत्र के गांव मऊ रसीदाबाद के मोहल्ला कोट पहाड़ी में बने मंदिर तथा अस्पताल के पास चल रहे सरकारी दारू के अड्डे को बंद कराने जैसी समस्याओं के साथ एक बार फिर जोर देकर प्रशासन से कहा कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कायमगंज रामअवतार की अलोकतांत्रिक कार्य शैली को देखते हुए इनको मिला प्रमोशन निरस्त करते हुए इन्हें इनके पूर्व पद पर ही जनपद से बाहर ट्रांसफर करके भेज दिया जाए । उन्होंने कहा कि कोतवाल राम अवतार हर समस्या पर गौर न कर किसान कार्यकर्ताओं के साथ दबंगई तथा गाली गलौज करके भगा देते हैं । इस अवसर पर किसान नेताओं की अगुवाई संगठन के प्रदेश सचिव हाकिम सिंह राजपूत तथा जिलाध्यक्ष कमलेश राजपूत एवं वारिस खान कर रहे थे । वहीं मौके पर बड़ी संख्या में किसान नेता तथा संगठन कार्य कर्ता उपस्थिति रहे ।