पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की मासिक बैठक हुई संपन्न


फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की मासिक बैठक भारत भारती पब्लिक स्कूल छोटी जेल फतेहगढ़ में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी से चर्चा के उपरांत निर्णय लिया गया कि पब्लिक स्कूल एसोसिएशन फर्रुखाबाद के तत्वाधान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 30.11.2024 दिन शनिवार को प्रातःकाल 9 बजे से स्व ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न दूरी की दौड़, लंबी एवं ऊंची कूद, खो खो, कबड्डी आदि अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्मिलित है। प्रतियोगिता हेतु श्री मनीष मिश्रा एवं श्री संजय यादव को प्रभारी बनाया गया। बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष डॉ प्रभात अवस्थी, देवेश नारायण अवस्थी, मुन्ना लाल तिवारी, प्रभात शुक्ला, देव कुमार शर्मा, संजय यादव, सुआ लाल मिश्रा,मनीष मिश्रा, रामेश्वर दयाल, उदय वीर शर्मा आदि अनेक विद्यालयों के प्रबंधक प्रधानाचार्य निदेशक उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल