Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भारतीय कृषक एसोशिएशन (अराजनैतिक) ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – भारतीय कृषक एसोशिएशन (अराजनैतिक) जनहित में अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के द्वार पहुंचा। और 11 सूत्रीय ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद फर्रुखाबाद में जिला अस्पताल लोहिया और पुरुष चिकित्सालय कायमगंज के सामुदायिक केंद्रों की अल्ट्रासाउंड मशीने वर्षों से खराब हैं। अल्ट्रासाउंड की सुविधा जनहित में ठीक कराई जाए। फर्रुखाबाद जनपद में खाद की उपलब्धता बढ़ाई जाए और कालाबाजारी रोकी जाए। खंड अधिकारी विद्युत वितरण कायमगंज व जे ई राकेश प्रजापति व मीटर रीडर मिलकर मीटर रीडर से अधिक बिल निकलवा रहे हैं फिर बिलों की हेरा फेरी करके अवैध वसूली उपभोक्ताओं से की जा रही है इसे रोकी जाए। जनपद फर्रुखाबाद में दूध, दही,पनीर, खोया, ब्रांडिंग और नॉन-ब्रांडिंग मानक के अनुसार नहीं है। वही देसी घी चर्बी युक्त बिक रहे हैं जांच कराकर आवश्यक कार्रवाही की जाए। गोल्डी मसाला की हल्दी अरारोट रंग युक्त है वही गोल्डी मिर्च में लाल रंग युक्त है जो आम जनमानस की सेहत खराब कर रहे हैं उसकी जांच कराई जाए। आगे कहा गया है कि थाना कायमगंज में तैनात प्रभारी निरीक्षक राम औतार का थाना कायमगंज से तबादला किया जाए। भारी भ्रष्टाचार के साथ अपराधियों का पोषण कर रहा है। इसकी तैनाती के बाद क्षेत्र में अपराध बढ़ रहे हैं। और पुलिस दलालों की कमी नहीं है। उचित कार्यवाही की जाए।फर्रुखाबाद शिकोहाबाद रेल लाइन पर गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाए। वहीं कई बार रेलवे अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया और कहां गया कि टूंडला पैसेंजर में बोगियों की संख्या बढ़ाई जाए। जिससे आमजनमानस के हितों को देखते हुए अति शीघ्र अमल में लाया जाए। रेलवे प्रत्येक मेल एक्सप्रेस गाड़ियों में कम से कम पांच जनरल कोच लगाए जाए। और मेल गाड़ियों का पखना स्टेशन पर ठहराव की मांग की। आगे कहा गया कि कायमगंज तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण बगैर सुविधा शुल्क के कार्य नहीं किया जाता है। इसे रोका जाए। ज्ञापन देने वालों में राम जरायन राजपूत, सील चंद्र, मुन्नालाल सक्सेना, रामलाल गुप्ता, बिंदु सिंह गंगवार, प्रताप सिंह गंगवार, रामवीर सिंह जाटव, सुनीत मिश्रा आदि किसान नेता मौजूद थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?