Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

पुलिस कप्तान अशोक कुमार मीणा ने महकमे में किया भारी फेरबदल,देखें पूरी सूची….

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पुलिस कप्तान अशोक कुमार मीणा ने बुधवार रात्रि महकमे में भारी फेरबदल कर दिया। अचानक हुए तबादलों से पुलिस महकमे में हडक़म्प है। फतेहगढ़ और कायमगंज कोतवाली प्रभारी बदल दिए गए। फतेहगढ़ के कोतवाल जयप्रकाश पाल अब कायमगंज कोतवाली प्रभारी का चार्ज सम्भालेंगे, जबकि यूपी 112 प्रभारी रहे सचिन कुमार सिंह फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी बनाए गए हैं। अमृतपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार चौबे मोहम्मदाबाद कोतवाली सम्भालेंगे, जबकि कई अपराधों के खुलासे में महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले मोहम्मदाबाद कोतवाल दिलीप कुमार बिंद लाइन हाजिर कर दिए गए।
जारी तबादला सूची के अनुसार वीआईपी सेल के प्रभारी आरके सिंह को थाना कंपिल का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। एसओजी प्रभारी बलराज भाटी को जहानगंज थाना अध्यक्ष बनाया गया। सर्विलांस सेल के प्रभारी जय प्रकाश शर्मा की नवाबगंज थानाध्यक्ष पद पर तैनात की गई। कंपिल थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह को मेरापुर थानाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई। नवाबगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश को राजेपुर थानाध्यक्ष बनाया गया। अचरा चौकी प्रभारी अशोक कुमार को एसओजी का प्रभारी नियुक्त किया गया। आवास विकास चौकी प्रभारी जगदीश भाटी को सर्विलांस सेल का प्रभारी बनाया गया। पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर जयंती प्रसाद गंगवार को यूपी 112 का प्रभारी बनाया गया। पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर मानिक चंद पटेल को एसपी का वाचक नियुक्त किया गया। एसपी के वाचक संत प्रकाश पटेल की अमृतपुर थाना प्रभारी पद पर तैनाती की गई।
अमृतपुर के थानाध्यक्ष अनिल कुमार चौबे को कोतवाली मोहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। कोतवाली मोहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद को लाइन हाजिर किया गया। वीआईपी सेल के दिवाकर प्रसाद सरोज को वीआईपी सेल का प्रभारी बनाया गया। पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी को कोतवाली कायमगंज में निरीक्षक अपराध बनाया गया।
थाना कमालगंज के उपनिरीक्षक जितेंद्र पटेल का थाना अमृतपुर एवं उपनिरीक्षक विक्रम सिंह का कोतवाली कायमगंज तबादला किया गया। थाना अमृतपुर के उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह को थाना कंपिल भेजा गया। कोतवाली फतेहगढ़ के उपनिरीक्षक दलवीर सिंह को अचरा चौकी का प्रभारी बनाया गया।
पुलिस लाइन के उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव को पांचाल घाट चौकी का इंचार्ज नियुक्त किया गया। थाना अमृतपुर के उपनिरीक्षक अच्छे लाल पाल को संकिसा चौकी का इंचार्ज बनाया गया। पांचाल घाट चौकी प्रभारी भोलेंद्र चतुर्वेदी की राजपूताना चौकी का इंचार्ज पद पर नियुक्ति की गई। पुलिस लाइन के उप निरीक्षक अनिल कुमार को थाना कमालगंज भेजा गया।
थाना मेरापुर के अपराध निरीक्षक निर्भय चंद को डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया। थाना नवाबगंज के उपनिरीक्षक किरण पाल नागर को पखना चौकी का इंचार्ज बनाया गया। चुनाव सेल के उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह सोलंकी को चुनाव सेल का प्रभारी बनाया गया। बजरिया चौकी इंचार्ज चंद्रिका प्रसाद को थाना कमालगंज का निरीक्षक अपराध बनाया गया।
सिविल लाइन चौकी प्रभारी रमेश कुमार को थाना मऊदरवाजा का निरीक्षक अपराध बनाया गया। संकिसा चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार चाहर की बजरिया चौकी इंचार्ज पद पर नियुक्ति की गई। थाना जहानगंज के उप निरीक्षक राजेश कुमार चौबे को थाना मऊदरवाजा भेजा गया। महिला सहायता प्रकोष्ठ की उप निरीक्षक श्रीमती ललिता मेहता को महिला थानाध्यक्ष बनाया गया। तबादला किए गए सभी पुलिस अधिकारियों को तत्काल तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं।

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?