फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – पतित पावनी मां गंगा को स्वच्छ अविरल निर्मल बनाने के लिए गंगा घाट पांचाल घाट पर स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला गंगा समिति एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से गंगा घाट पर कई लोगों ने मिलकर एक साथ स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह, सीओ सिटी श्रीमती ऐश्वर्या उपाध्याय के द्वारा स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने घाट पर उपस्थित सभी लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि गंगा नदी को हम धार्मिक एवं आर्थिक रूप से विशेष स्थान देते हैं परंतु हम मनुष्य के द्वारा गंगा नदी के तट पर भारी मात्रा में गंदगी फैलाई जाती है जो की अत्यंत दयनीय है।हम सभी को मिलकर गंगा के तट को एवं गंगाजल को शुद्ध रखने के लिए प्रयास करना चाहिए एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए।
जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को मिलकर स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए। विशेष रूप से हमारी गंगा नदी को साफ-सुथरा बनाने के लिए सप्ताह में कम से कम 1 दिन का समय निकालकर सभी को जागरूक करना चाहिए।जब समाज का प्रत्येक वर्ग एक साथ मिलकर कार्य करेगा तो निश्चित ही गंगा नदी को साफ करने में हम विशेष भूमिका निभा पायेंगे।
कैलाश सेवा संस्थान के आचार्य प्रदीप नारायण शुक्ल ने कहा कि गंगा नदी में हम सभी प्रतिदिन भारी मात्रा में गंदगी छोड़ते हैं जिसके परिणाम स्वरुप गंगा नदी का जल दूषित होता जा रहा है। गंगा नदी में रहने वाले वन्य जीवों को भी नुकसान पहुंच रहा है। यह आने वाले समय के लिए चिंताजनक है।हम सभी को चाहिए कि किसी भी प्रकार की कूड़ा, खंडित मूर्तियां, अन्य सामग्री गंगा नदी में न विसर्जित करें। इस अवसर पर समाज के अन्य लोगों ने भी स्वच्छता अभियान में सहयोग किया एवं घाट पर फैली गंदगी को साफ किया गया एवं उसका निस्तारण किया। इस अवसर पर कादरीगेट थाना प्रभारी अमोद सिंह,पांचाल घाट चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा, गंगा दूत निशु कटियार,सुमित,विकास,सचिन शर्मा,विश्व हिंदू परिषद के सदस्य गण एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।