फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, आज सेवा धर्म समिति की ओर से निशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन आर्यावर्त ग्रामीण बैंक वाली मार्केट शुक्ररूल्लापुर में किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि हरि ओम अवस्थी एवं डॉक्टर राजेश बाबू दुबे व अनिल अवस्थी द्वारा फीता काट के शिविर का शुभारंभ किया गया।
डॉक्टर जवाहरलाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर द्वारा आए हुए डॉ राम शर्मा ,डॉ रिया व अंकित द्वारा मरीजों का निरीक्षण किया गया। जिसमें 72 मरीजों की ओपीडी की गई जिसमें से मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के लिए 20 मैरिज निकले , मरीजों की सारी व्यवस्था निशुल्क होगी । जिसमें कानपुर आने जाने की खान की एवं दवाई भी दी जाएगी ।
शिविर की व्यवस्था (व्यवस्थापक) अविनाश सारस्वत उर्फ नीरज, अमन शुक्ला जी , डॉक्टर आनंद शर्मा , कोषाध्यक्ष शैलजा सारस्वत , पंकज सारस्वत, सर्वेश आदि ने देखरेख की।