विकसित भारत युवा लीडर डायलॉग कार्यक्रम में युवाओं को भाग लेने के लिए 25 नवंबर 2024 से पंजीयन प्रारंभ

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा माय भारत इनिसिएटिव के माध्यम से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन 25 नवंबर से माय भारत पोर्टल पर आयोजित किया जाएगा। देशभर से चुने हुए युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से रूबरू होने का मौका मिलेगा।नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती सोनिका चंद्रा ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के अग्रणी भूमिका की बात की थी। युवाओं को विकसित भारत की भविष्य योजना पूरा करने की दशा में अपने विचार और दृष्टिकोण में प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा। युवाओं के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री जी से सीधे बातचीत करने और भारत का भविष्य गढने में अपने विचार शामिल करने का अवसर होगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को चार चरणों में आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं में भाग लेना होगा।पहले चरण में विकसित भारत प्रश्नोत्तरी का आयोजन होगा जिसके अंतर्गत मेरा युवा भारत प्लेटफार्म पर 25 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाली डिजिटल क्विज में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु की वह भाग लेंगे इसमें प्रतिभागियों के ज्ञान और भारत के उल्लेखनीय उपलब्धियां के बारे में उनकी जानकारी की परीक्षा होगी। द्वितीय चरण में निबंध और ब्लॉक लेखन जिसमें पिछले चरण की विजेता लगभग 10 चुने गए विषयों-जैसे विकसित भारत के तकनीक विकसित भारत के लिए युवा को सशक्त बनाना आदि पर निबंध प्रस्तुत करेंगे जिसमें राष्ट्रीय विकास के प्रति उनके विचार होंगे। यह प्रतियोगिता में भारत पोर्टल पर आयोजित की जाएगी। तीसरे चरण में विकसित भारत विजन विच डेस्क राज्य स्तरीय प्रस्तुतियां दूसरे चरण में उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर चुने हुए विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। चौथा चरण में भारत मंडपम में विकसित भारत राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन होगा। विभिन्न थीम आधारित राज्य स्तरीय टीम में 11 और 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतिस्पर्धा में भाग लेगी। विजेता टीम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के समक्ष विकसित भारत के निर्माण पर अपने दृष्टिकोण का विचार प्रस्तुत करेंगे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?