अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश धीरज पांडेय ने आरोही टुडे न्यूज को बताया कि विश्व का सर्वश्रेष्ठ भारतीय गणराज्य संविधान 26 नवम्बर के रूप में मनाया जाता है , इसी दिन भारतीय संविधान अंगीकृत किया गया था , बताते चले कि भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद एवम् संविधान के जनक डॉ भीम राव अम्बेडकर जी ने लिखित निर्माता के रूप में अपनी अहम भूमिकाओं को निभाया और संविधान को एक नया अर्थ दिया , भारतीय संविधान आम जन हित , सम्मान , मान , प्रतिष्ठा , शौर्य आदि का दर्पण है , जो जन हित के सम्मान , अधिकारी एवं कर्तव्यों को सम्मान देता है और गरीब व अमीर में एक समान रखने का कार्य कार्य है , समता का अधिकार देता है ।
स्वतंत्रता का अधिकार आदि तरीकों से जन को कल्याण हेतु एक नई शक्ति देता है । सरकारें भी संविधान के अनुरूप ही चलती है और न्यायपालिका , विधायिका , कार्यपालिका कार्य करती है । संसद की शक्ति , संविधानिक निकायों एवं आयोगों की शक्ति भी निहित है । जो सर्वोपरि है और संविधान के अनुरूप रहकर संपूर्ण भारत वासियों को जन हित में कार्य करे और समाज का कल्याण कर नए राष्ट्र का निर्माण करें । भारतीय संविधान बनने में तमाम वर्ग , जाति , धर्म , नस्ल , समुदाय , एवं मजहब के लोगों ने प्रतिभाग किया और अपने मतों को रखा , जिसमें महिलाएं सहित पुरुषों ने सहभागिता की और विद्वानों के साथ आज विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान बनकर पूर्ण हुआ । जिस पर संपूर्ण भारत गर्व करता है ।
