फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज,आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – संविधान दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र फर्रुखाबाद के द्वारा आज दिनांक 26 नवंबर को पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन रामानंद बालिका इंटर कॉलेज से किया गया।जिला युवा अधिकारी श्रीमती सोनिका चंद्रा के निर्देशन में पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन रामानंद बालिका इंटर कॉलेज से निकलकर रेलवे रोड एवं अन्य मुख्य मार्गों पर निकाली गई ।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीता दुबे जी ने यात्रा का शुभारंभ किया एवं उन्होंने कहा कि संविधान दिवस सिर्फ एक दिन ही नहीं है बल्कि हमारे देश की सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज यानी संविधान को याद करने का दिन है ।इस दस्तावेज को बनाने में डॉ भीमराव अंबेडकर जैसे महान लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा है ।उन्होंने हमारे देश के सबसे पहले कानून मंत्री के रूप में काम किया । इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य देश में लोगों को संविधान की जानकारी देना है।
जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने कहा कि हर भारतीय को संविधान के बारे में लोगों को जागरूक करने और संविधान के महत्व व बाबा भीमराव अंबेडकर जी के विचारों और अवधारणाओं को फैलाने के उद्देश्य से संविधान दिवस मनाया जाता है। किसी लोकतांत्रिक राष्ट्र के लिए संविधान देश के नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्य को तय करता है साथ ही सरकार के विभिन्न अंगों के अधिकार और कर्तव्य को परिभाषित करता है। प्रत्येक नागरिक को आवश्यकता है कि वह अपने संविधान के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी करें एवं अपने अधिकारों को पहचाने। इस अवसर पर विद्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।पदयात्रा के दौरान भारत माता एवं अंबेडकर जी के स्वरूप में बच्चों ने प्रदर्शन किया। पदयात्रा के दौरान बच्चों के द्वारा मुख्य मार्गों पर संविधान के नारों से लोगों को जागरूक किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षकगण एवं युवा साथी उपस्थित रहे।