फर्रुखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट –
आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन के द्वारा आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ,शहर के खड़ियाई मोहल्ले में आम जन मानस को उनके घर के नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य की देखभाल हेतु एक निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें आजाद भवन चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने कुल 105 रोगियों ( 55 पुरुष और 50 महिलाओं ) का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें होम्योपैथिक उपचार दिया । साथ ही डॉक्टर सिंह ने सभी रोगियों ओर उनके परिजनों को सर्दियों के बदलते मौसम में उचित आहार ,योग व्यायाम के साथ साथ अपने आस पास के परिवेश की साफ सफाई रखने की सलाह दी और बताया कि कोई भी बीमारी होने की शुरुआत में ही किसी योग्य चिकित्सक से परामर्श लेकर पूरा उपचार ले ओर इलाज बीच मे ही न छोड़ें, इस मौके पर चिकित्साधिकारी के साथ फार्मासिस्ट तरुण कुमार वर्मा ने रोगी पंजीकरण एवं दवा वितरण का कार्य किया ।