राजेपुर, फर्रूखाबाद , आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है।थाना राजेपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार जीप ने टेंपो में टक्कर मारी। जिससे 19 दिन के नवजात बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। दंपति और वृद्ध को भी चोट आई हैं। जोरदार टक्कर से टेंपो भी क्षतिग्रस्त हो गया।
जनपद शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के ग्राम नई बस्ती भौती निवासी निवासी विपिन राजपूत अपने 19 दिन के पुत्र आदर्श को दिखाने के लिए परिजनों के साथ फर्रुखाबाद स्थित निजी अस्पताल आए थे। गुरुवार देर रात विपिन परिजनों के साथ टेंपों से घर वापस जा रहे थे।
थाना राजेपुर क्षेत्र में इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर चाचूपुर मोड पर तेज रफ्तार जीप ने टेंपो में टक्कर मार दी। जिसके चलते टेंपो में सवार लोग घायल हो गए। एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल लोहिया लाया गया। जहां 19 दिन के नवजात बच्चे आदर्श को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल विपिन घायल नीलम घायल वेदराम को प्राथमिक उपचार दिया गया।थाना राजेपुर पुलिस ने नवजात बच्चे के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।