फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
फर्रुखाबाद में स्थित अभिमन्यु शूटिंग एकेडमी में द्वितीय फर्रुखाबाद शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कायमगंज की विधायिका डॉ सुरभि और उनके पति अजीत गंगवार ने अपने शुभ हाथों से शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन किया कायमगंज विधायिका का स्वागत आरती चतुर्वेदी ने बुके देकर किया डॉ अजीत का स्वागत जिला पंचायत सदस्य कुलदीप पाल ने किया।
डॉ सुरभि गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि शूटिंग का गेम एक महंगा और लंबा गेम है उन्होंने कहा की ओलंपिक में आप सभी भाग ले अगर आपको कहीं पर भी कोई समस्या आती है तो आप संपर्क कर सकते हैं सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं हैं उसके तहत फर्रुखाबाद को खेल के क्षेत्र में आगे ले जाने का प्रयास करेंगे समाजसेवी सरल दुबे ने भी सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और कहां की फर्रुखाबाद बी ग्रेड जैसे जिले में शूटिंग चैंपियनशिप को खोल कर फर्रुखाबाद की ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास कर रहे अनिल कुमार जी को मैं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं यह अपने जीवन में फर्रुखाबाद का नाम सुनहरे अक्षरों में रोशन करें।
स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनिल कुमार पाल ने निशानेबाजी के बारे में पूरी जानकारी देते हुए आए हुए सभी अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कुलदीप पाल रोहित गोयल डॉक्टर अनिल कुमार पाल अमन सूर्यवंशी सुधांशु प्रांशु चतुर्वेदी सैनिक अवनीश कुमार पाल अंश दुबे रवि शाक्य आशुतोष शाक्य। आलोक आदित्य पांडे रूपेश पांडे प्रफुल यादव प्रवीण यादव आशुतोष यादव पायल राजपूत मोहिनी पल्लवी नंदिता सक्सेना प्रिया पाल विकास कुमार धर्मेंद्र सिंह वनश कटियार अनंत राजपूत अंकित कुमार निखिल पाल रितिक कुमार पाल अमित कुमार वैभव सिंह ज्ञान अर्पण एकेडमी के डायरेक्टर बलराम सिंह पाल धीरज पाल इस कार्यक्रम का कुशल संचालन त्रिलोकीनाथ पाल ने किया।
